मिलेंगे कभी जहां मिला✊ करते हैं।
उसी मोड़ पर तुम्हारा हमेशा इंतजार 🌝होगा।
उस बैंक के पास अभी भी गिरा मेरा रुमाल💞 होगा।
तुमसे पहले निकल कर तुम्हारा घंटो तक इंतजार🌹 होगा।
फिर एक प्यारी सी स्माइल☺️ के साथ इस सफर का एक नाम होगा।
पूरी रास्ते उसका हाथ पकड़🤝कर उसकी बातें सुनता रहूंगा। यह रास्ता कभी ख़त्म ना हो🤞 मन ही मन कहूंगा।
रास्ते में चलते हुए एक-एक करके उसकी फेवरेट चॉकलेट🍫🍫 दूंगा और उसके स्माइल का इंतजार करूंगा।
बस🚎की विंडो सीट पर तुम तुम्हारे कंधे पर मेरा हाथ और एक रोमांटिक सॉन्ग के साथ हम चल🏔️ते रहेंगे।
तुम ठीक तुम ठीक है बस एक दूसरे से कहते रहेंगे।
फिर किसी जगह पर बस का रुकना होगा और हमारा साथ चलना।
Spicy की गली से निकल कर हम अपने रास्ते⛰️पर चलेंगे।
हाथ पकड़कर चलना...और बातों बातों में सब आसान👩❤️👨 लगेगा.... Hui होगी पहले अकेले आने में मुश्किल बट अब तुम्हारा सफर आसान होगा... मेरा साथ तुम्हारे🤞 साथ होगा।
सफर तय करते करते तुम्हारा घर🏘️आ जाएगा.. और मेरी आंखों में आंसू।
सब कुछ ❣️जैसे तुमसे दूर जा रहा है बहुत दूर... ऐसा लगेगा सब कुछ कितनी जल्दी खत्म हो गया अभी तो मिले थे 5 मिनट पहले।
फिर एक लंबी सास के साथ तुम्हें अलविदा😘 कहेंगे।
फिर मिलेंगे उनसे ये पक्का वाला वादा🤗 भी करेंगे।
Thursday, February 3, 2022
सफरनामा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Apna uttarakhand 🌄
इन सुंदर नदियों का बहना देख। पर्वत की गोद में इनका रहना देख।। गंगा का गोमुख से निकलना देख। तू चारों प्रि...
%20(1).jpeg)
-
मेरी मोहब्बत का कोई नाम नहीं पर मुझे पता है वो है अभी तक देखा नहीं है मैंने उसे बस सपनो मे एक चांद सा चेहरा नज़र आता है उस चेहर...
-
मेरे चेहरे से जो जाहिर हो वो छुपाऊं तो छुपाऊं कैसे, तेरी मर्जी के बिना नजर आऊ तो आऊ कैसे, पूरा दिन गुजार दिया तुझे देखे बिना, अब इस दिल को म...
-
बहादुर वो नही‚ जो बिना डरे हर काम कर दे‚ बहादुर तो वो हौ‚जो डरते हुए........ उस हर काम को पुरा करे ••••••••••
Great job 🔥🔥🔥keep it up bro 😊
ReplyDelete